BOLLYWOOD
Ranveer Allahbadia
के सभी
YouTube
वीडियो डिलीट! दोनों यूट्यूब चैनल हैक नाम बदलकर रखा Tesla
By PRIYA MISHRA
SEP 26, 2024
मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल पर कथित तौर पर साइबर हैकर्स ने हमला किया है
रणवीर के दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं इतना ही नहीं, दोनों चैनलों पर उपलब्ध उनका सारा कंटेंट भी
डिलीट हो गया है
हैकर्स ने सभी वीडियो डिलीट कर दिया हैं
हैकर्स ने सहैकर्स ने यूट्यूबर के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर 'टेस्ला' रख दिया गया हैभी वीडियो डिलीट कर दिया हैं
हैकर्स ने कथित तौर पर एक भ्रामक लाइवस्ट्रीम का उपयोग किया,जिसमें एआई-जनरेटेड एलन मस्क का अवतार दिखाया गया
एआई-जनरेटेड एलन मस्क का अवतार दर्शकों से अपने रिटर्न को दोगुना करने के झूठे वादे के लिए क्रिप्टोकरेंसी मे
ं निवेश करने का आग्रह किया
यूट्यूबर रणवीर ने चैनल हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है
रणवीर ने बताया है कि हैकिंग के बाद सामने आया एआई जनित अवतार दर्शकों को QR क
ोड स्कैन करने और एक संदिग्ध वेबसाइट पर बिटकॉइन जमा करने का निर्देश देता है
कहा जा रहा है कि यह मामला दरअसल, क्लासिक 'बिटकॉइन डबलिंग' घोटाले से जुड़ा है
जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हाई-प्रोफाइल यूट्यूब चैनलों को निशाना बनाकर किए जाने
वाले साइबर हमलों में किया जाता है
यूट्यूब चैनल से मैसेज भी डिलीट कर दिए गए हैं
पहले चैनल सर्च करने पर यूट्यूब की तरफ से एक
मैसेज डिस्प्ले होता था कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने के चलते चैनल को डिलीट किया गया है
लेकिन, अब लाइट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक मैसेज दिखा रहा है कि 'यह पेज उपलब्ध नहीं है
Karwa Chauth 2024: इस करवा चौथ पर ट्राई करें अंकिता लोखंडे के ये 10 साड़ी लुक, पति
की नहीं हटेगी नजर
NEXT STORY