BOLLYWOOD

Alia Bhatt Saree Looks: हाइट कम है तो एक्ट्रेस से लें साड़ी टिप्स, दिखेंगी लंबी और स्लिम

By PRIYA MISHRA

JULY 10, 2024

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसका क्रेज समय के साथ कभी खत्‍म नहीं होता है

आलिया भट्ट के कुछ टिप्स की मदद से आप भी साड़ी में खूबसूरत दिख सकती है

जिनकी हाइट कम है उन्‍हें बोल्‍ड और बड़े-बड़े प्रिंट वाली साड़ी नहीं पहननी चाहिए

आलिया भट्ट ने छोटे प्रिंट्स में साड़ी स्‍टाइल की है जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं

ब्राइट कलर की साड़ियां सभी पर सुंदर दिखती हैं

जिन लड़कियों की हाइट कम होती है उन पर ब्राइट कलर की प्‍लेन प्रिंट वाली साड़ी बहुत अच्‍छी लगती है

ऐसी साड़ियों के साथ आप आलिया की तरह मैचिंग ब्‍लाउज के साथ पेयर करें

कम हाइट की लड़कियां हल्‍की फैब्रिक वाली साड़ियां ट्राई करें

आप कॉटन या बनारसी साड़ियों को अवॉयड करें और इनके बदले आप जॉर्जेट,शिफॉन जैसी साड़ियां पहने

इन दिनों भले ही पेस्‍टल कलर ट्रेंड में है लेकिन ऐसे कलर में आपके हाइट कम दिख सकती हैं