Technology

मात्र 26 रुपए में लॉन्च हुआ नया Airtel का Data Pack, जानें Offer

By Khushi Srivastava

Sept 20, 2024

एयरटेल ने यूज़र्स की ज़रूरतों के हिसाब से एक नया डाटा पैक लॉन्च किया है

Source: Pinterest

नए पैक की कीमत ₹26 है और इसकी वैलडिटी एक दिन है

मौजूदा डाटा पैकों में भी बदलाव किए गए हैं

पहले ₹19 में 1GB डाटा मिलता था, जो जुलाई में बढ़कर ₹22 हो गया

नया ₹26 पैक एक दिन के लिए 1.5GB डाटा देता है

यूज़र्स को ₹33 में 2GB और ₹49 में अनलिमिटेड डाटा भी मिल रहा है, दोनों की वैलिडिटी एक दिन है

₹77 के डाटा पैक में अब 5GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा, पहले 4GB था

₹121 प्लान के साथ अब 8GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा, पहले 5GB था

ये अपडेट्स यूज़र डाटा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हैं