Technology
By Khushi Srivastava
Sept 20, 2024
एयरटेल ने यूज़र्स की ज़रूरतों के हिसाब से एक नया डाटा पैक लॉन्च किया है
Source: Pinterest
नए पैक की कीमत ₹26 है और इसकी वैलडिटी एक दिन है
मौजूदा डाटा पैकों में भी बदलाव किए गए हैं
पहले ₹19 में 1GB डाटा मिलता था, जो जुलाई में बढ़कर ₹22 हो गया
नया ₹26 पैक एक दिन के लिए 1.5GB डाटा देता है
यूज़र्स को ₹33 में 2GB और ₹49 में अनलिमिटेड डाटा भी मिल रहा है, दोनों की वैलिडिटी एक दिन है
₹77 के डाटा पैक में अब 5GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा, पहले 4GB था
₹121 प्लान के साथ अब 8GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा, पहले 5GB था
ये अपडेट्स यूज़र डाटा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हैं