Tech

26 रुपये में मिल रहा Airtel Data Plan

By Ritika

Sep 21, 2024

एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया सस्ता डेटा प्लान लॉन्च किया है। ये एयरटेल डाटा प्लान सिर्फ 26 रुपये का है, चलिए जानते हैं इस प्लान के साथ आपको क्या बेनिफिट्स मिलेंगे

Source-Google Images

26 रुपये वाले इस एयरटेल प्लान के साथ आपको 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जाएगा। ये नया प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है

वहीं, डेटा लिमिट पूरी होने के बाद प्रति एमबी के लिए कंपनी 50 पैसे चार्ज करेगी। चलिए आपको 100 रुपये से कम वाले एयरटेल डाटा प्लान के बारे में बताते हैं

Airtel 99 Plan: एयरटेल के 99 रुपये वाले इस प्लान में दो दिनों तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है, लेकिन ये प्लान आपको 20 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ मिलेगा

Airtel 77 Plan: 77 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में 5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। ये डेटा प्लान प्राइमरी प्लान की वैलिडिटी जितना चलता है

Airtel 49 Plan: अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ इस डेटा प्लान में 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान भी आपको 20 जीबी एफयूपी लिमिट के साथ मिलेगा

Airtel 33 Plan: इस डेटा प्लान के साथ 2 जीबी हाई स्पीड डेटा और 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है. डेटा समाप्त होने के बाद प्रति एमबी 50 पैसा चार्ज किया जाएगा

Airtel 22 Plan: इस डेटा प्लान में 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। ये 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है

Airtel 11 Plan: ये डेटा प्लान सिर्फ1 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। इस 1 घंटे में 10 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलता है