BOLLYWOOD
Ahoi Ashtami Georgette Saree:
अहोई अष्टमी के लिए खास हैं जॉर्जेट साड़ियां
By ANJALI DAHIYA
OCT 09, 2024
फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है
इस तरह की साड़ी में आपको ज्यादातर बॉर्डर और साड़ी के पल्लू में देखने को मिलेगा
वहीं सोबर लुक चाहती हैं तो इसमें आप पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं
लुक में जान डालने के लिए पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं
मेकअप के लिए ग्लॉसी लुक को ट्राई कर सकती हैं
फैंसी डिजाइन में साड़ी ढूंढ रही हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी में अपनी पसंद की गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं
इसमें आप एक से ज्यादा डिजाइन की लेस भी इस्तेमाल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी के साथ में आप कानों में गोल्डन झुमकी को पहन सकती हैं
देखने में इस तरह का लुक काफी मिनिमल और फैंसी लुक देने में मदद करता है
आखिरी साल आलिया भट्ट ने एक फिल्म के दौरान एक के बाद एक जॉर्जेट साड़ी को पहना था, जिसके बाद बॉलीवुड स्टाइल प्लेन साड़ी काफी चर्चा में नजर आई हैं
ऐसे में मल्टी-शेड के कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है
इस तरह की साड़ी के साथ में आप बोहो ज्वेलरी पहन सकते हैं
NEXT STORY
Ahoi Ashtami Suit Designs: अहोई अष्टमी दिखेंगी स्पेशल लुक के लिए वियर करें ये अनारकली सूट