Viral

वड़ा पाव गर्ल के बाद अब सोशल मीडिया पर छाई पराठे वाली लड़की

By- Khushboo Sharma

July 30, 2024

फेमस हो चुकी हैं चंद्रिका दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को भला कौन नहीं जानता। उनके वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं

अब छाई पराठे वाली लड़की पर आजकल एक पराठे वाली लड़की भी इंटरनेट पर छाई हुई है. वह सड़क किनारे ठेले पर अनोखे स्टाइल में पराठे बनाकर बेचती है

कहां की है ये लड़की? बताया जा रहा है कि ये लड़की थाईलैंड की रहने वाली है. सोशल मीडिया पर लोग उसे 'पूई रोटी लेडी' के नाम से जानते हैं (Pic Credit: Instagram/puyrotilady/chandrika. dixit)

देखिए वीडियो वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे आटे की लोई को रुमाली रोटी की तरह पहले पतला करती है और फिर उसमें अंडा डालकर अनोखा पराठा बना देती है

ग्राहकों की लगी रहती है लाइन दिलचस्प बात ये है कि लड़की अंडे के पराठे को बड़े ही सलीके से ग्राहकों को परोसती है. दावा किया जा रहा है कि उसके यहां ग्राहकों की लाइन लगी रहती है

वायरल हो रहा वीडियो पराठे वाली इस लड़की के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर puyrotilady नाम की आईडी से शेयर किया गया है

यूजर्स ने किया ट्रोल हालांकि लोगों ने उसके छोटे कपड़ों को लेकर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यूजर्स कह रहे हैं कि उसे बिजनेस करने का तरीका अच्छे से पता है

कितने है फोल्लोवेर्स बता दें कि इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 155K फोल्लोवेर्स हैं और इनके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं