Viral

आखिर कितनी होती है IPS की सैलरी ?

By Simran Sachdeva

July 29, 2024

UPSC की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स का IAS, IPS अफसर बनने का सपना होता है

Source : Google images

इस परीक्षा में रैंक के आधार पर IAS, IFS, IPS या फिर अन्य सेवा को चुनने का मौका मिलता है

जिसमें उन्हें प्रशिक्षण के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (LBSNAA) पहुंचना होता है

यहां कुछ महीने की ट्रेनिंग के बाद IPS कैडेट्स को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद (SVPNPA) भेजा जाता है

IPS बनने के बाद सबसे पहला पद कैंडिडेट को डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस का मिलता है

वहीं पुलिस में सबसे बड़ा औदा डीजीपी यानि डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस होता है

डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर रहने वाले अफसर की 56 हजार 100 रुपये की सैलरी होती है 

तो वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर 2 लाख 25 हजार रुपये की सैलरी होती है