By-,Khushboo Sharma
July 14, 2024
हम जिस पहाड़ को देखते हैं उसमें हमें सिर्फ पत्थर दिखाई दिखते हैं लेकिन क्या पहाड़ में सिर्फ पत्थर ही होते हैं या कुछ और भी होता है
पहाड़ों में कोई चीज़ नहीं होती, पहाड़ ज़मीन (ठोस चट्टान) के रूप हैं जो आस-पास की ज़मीन से ऊंचे होते हैं
यहां तक कि समुद्र के नीचे भी पहाड़ होते हैं, वे बस पानी में डूबे हुए होते हैं
कुछ पहाड़ों के अंदर गुफा, जलधारा जैसी चीजें जरूर होती हैं लेकिन ये सभी पहाड़ों में हो ऐसा जरूरी नहीं है
कुछ पहाड़ों के अंदर खनिज संपदा भी पाए जाते हैं और आमतौर पर पहाडों के अंदर पत्थर, मिट्टी ही पाए जाते हैं