Technology

आखिर Smartphone Companies पुराने फोन से क्या करती है?

By- Khushboo Sharma

July 30, 2024

आपने आज तक बहुत से एक्सचेंज ऑफर के बारे में तो सुना ही होगा। आए दिन स्मार्टफोन कंपनियां यह ऑफर खूब देती हैं

आईफोन और सैमसंग जैसी प्रीमियम कंपनियां भी पुराने फोन को खरीदती हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन कंपनियां पुराने फोन का क्या करती हैं?

स्मार्टफोन कंपनियां इन फोन को फिर से बेच देती हैं या फिर इन्हें रीसायकल किया जाता है

ये होता है पुराने फोन के साथ यदि फोन अच्छी कंडीशन में है तो इसे रीफर्बिशिंग के लिए भेजा जाता है। लेकिन यदि फोन वर्किंग कंडीशन में नहीं है तो इसके काम के कंपोनेंट को निकालकर रिसाइक्ल किया जाता है

रीफर्बिशिंग पुराने फोन की मरम्मत और अपग्रेड करके फिर से बेचा जाता है। इसे ही रीफर्बिश्ड फोन कहा जाता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म भी रीफर्विश्ड फोन बेचते हैं

पुराने फोन लेने से कंपनी को क्या फायदा इससे कंपनी को एक नहीं दो फायदे हैं। पहला तो यह कि वह अपने यूजर्स को बनाए रखती हैं। दूसरा यह कि वह पुराने फोन को ज्यादा कीमत में बेचकर प्रॉफिट बनाती हैं

ये भी हो सकता है कारण इसके अलाबा मोबाइल के जरूरी और महंगे पार्ट्स का इस्तेमाल नए फोन की मरम्मत में किया जा सकता है