Viral

Mobile Cover के फायदे और नुकसान

By Ritika

Sep 19, 2024

फोन को सुरक्षित रखने के लिए लोग कवर का इस्तेमाल करते हैं। कवर से फोन का कोना, कैमरा और स्क्रीन सभी सही सलामत रहते हैं

Source-Pexels

कवर के हम फायदे तो अनेक जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इसके कुछ नुकसान भी है? अगर नहीं तो अब जान लीजिए लेकिन उससे पहले हम कवर के फायदों के बारे में बात करेंगे

ड्रॉप प्रोटेक्शन: मोबाइल कवर लगाने से फोन को गिरने या टकराने से होने वाले नुकसान से बचा सकता है

अच्छा मोबाइल कवर शॉक एब्जॉर्बिंग होता है जो फोन गिरने पर मोबाइल पर पड़ने वाले असर को कम करने का काम करता है

स्क्रैच प्रोटेक्शन: मोबाइल कवर को लगाने से कवर फोन की बाहरी सतह को खरोंच और दाग-धब्बों से बचाता है

हैंडलिंग: कवर से फोन की हाथों में ग्रिप अच्छी बनती है जिससे फोन गिरने का जोखिम कम हो जाता है। आइए अब इसके नुकसान की बात करते हैं

ओवरहीटिंग: मोबाइल कवर से ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ सकता है जिस वजह से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी पर भी असर पड़ सकता है

गंदगी और धूल जमा होना: मोबाइल कवर को अगर आप लगाए रखेंगे और साफ नहीं करेंगे तो कुछ महीनों बाद कवर की वजह से फोन का रियर पैनल भी गंदा हो जाएगा

बिगड़ जाता है लुक: हैंडसेट निर्माता कंपनियां ग्राहकों के लिए शानदार डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। मोबाइल कवर लगाने की वजह से फोन का लुक छिप जाता है