Viral
अपने
जीवन
को
सरल
और
सार्थक
बनाने के लिए अपनए ये नए
तरीके
By Pannelal Gupta
July 23, 2024
कम से कम चीजों के साथ जीवन-यापन करने की आदत डालें, इसके लिए दिए गए टिप्स की मदद से पूरा कर सकते है
आप सबसे पहले अपने आस पास की उन चीजों को दूर करे जिसकी आपको ज्यादा जरुरत नहीं है
आप अपने अनावश्यक वस्तुओं को गरीबों में दान कर दें
इसके बाद आप अपने फोन और कंप्यूटर से अनावश्यक एप्प्स और अन्य डाटा को देलेट कर दें जिसकी जरूरत न हो।
सामान की मात्रा से ज्यादा उसकी Quality और जरूरत पर ध्यान दे, केवल वही चीजें रखें जो अच्छी गुणवत्ता की हों
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार नई चीजें खरीदें अन्यथा न खरीदें
किसी भी छोटी चीज में सक्सेस पाने पर उसे एन्जॉय करें और खुद का आत्मविश्वास बढ़ाएं