Belly Fat को कम करने के लिए अपनाएं ये नेचुरल हर्ब्स
By Saumya Singh
July 12, 2024
Lifestyle
Source : Google
आयुर्वेदिक हर्ब्स आपको मोटापे के साथ-साथ पेट की चर्बी से भी निजात दिलाएंगी साथ ही आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट करेंगे
कुछ नेचुरल हर्ब्स भी बेली फैट को कम करने के मदद कर सकते हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ हर्ब्स के बारे में
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर के अंदर गर्मी बढ़ाता है, जिससे बॉडी फैट बर्न होता है और मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है। सब्जी या दूध में डाल कर इसका सेवन कर सकते हैं
थाइम एक परफेक्ट हर्ब है। इसमें मौजूद थायमॉल नाम का केमिकल मेटाबॉलिज्म में सुधार लाता है और वेट लॉस करने में मदद करता है
दालचीनी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। यह देर तक पेट भरे होने का एहसास दिलाता है, जिससे बेली फैट कम होता है
यह एक पेरेनियल हर्ब है, जो कि पुदीने से जुड़ा हुआ हर्ब है। जो शरीर में फैट सिंथेसिस करने में मदद करते हैं