Technology

फोन के स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके 

By Simran Sachdeva

October 2, 2024

अक्सर फोन में आ रही दिक्कतें हमें परेशान करने लगती है 

Source: Pexels

जिसमें फोन के स्पीकर से आवाज़ कम आना भी शामिल है 

ऐसे में इस समस्या का समाधान आप अपने फोन की कुछ चीजों को चेक करके ही निकाल सकते हैं

सबसे पहले तो अपने फोन की वॉल्यूम चेक करें. कहीं आपके फोन के वॉल्यूम सबसे कम नंबर पर सेट हो

स्पीकर पर धूल-मिट्टी या किसी तरह की गंदगी जमा है तो भी स्पीकर की आवाज़ धीमी हो सकती है 

चेक करें कि कहीं आपका फोन ब्लूटूथ से कनेक्टेड तो नहीं है, अगर होगा तो बाहर साउंड आएगा ही नहीं

डू नॉट डिस्टर्ब मोड आपके फोन की साउंड को प्रभावित कर सकता है, इसलिए चेक करें कि कहीं ये ऑन तो नहीं

इसके बाद भी फोन की समस्या ठीक नहीं हो रही तो फैक्टरी रीसेट कर दें, लेकिन डेटा का बैकअप जरूर ले लें