BOLLYWOOD

Aditi Rao Hydari Wedding: सिंपल से गोल्डन और बेज आउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं अदिति राव हैदरी

By ANJALI DAHIYA

SEP 16, 2024

अदिति ने अपनी शादी में बहुत ही सिंपल और प्यारा आउटफिट पहना है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं 

उन्होंने शादी के आउटफिट को सिंपल रखते हुए गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहना है 

अपने लुक को बहुत ही मिनिमल ज्वैलरी से उन्होंने कंप्लीट किया 

उन्होंने गोल्ड कुंदर नेकलेस, झुमका, सोने के कड़े और नोस रिंग से लुक को कंप्लीट किया 

अदिति की नोस रिंग ने सारा अटेंशन अपनी तरफ ले लिया 

अदिति ने अपने लुक को बिल्कुल भी ओवर नहीं होने दिया था, उनकी मेहंदी भी बहुत ही सिंपल थी. उन्होंने अपने हाथ पर चांद बनवाया है

वहीं सिद्धार्थ के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी थी 

उनका क्लीन शेव लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, एकदम परफेक्ट साउथ इंडियन दूल्हा सिद्धार्थ लग रहे थे

अदिति के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक ने लिखा- UFF क्या ब्यूटी है वहीं दूसरे ने लिखा-सबसे खूबसूरत दुल्हन

बता दें कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ और अदिति ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करके फैंस को चौंका दिया था 

सगाई की फोटोज में भी दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे 

अदिति और सिद्धार्थ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे 

कई सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला लिया था