BOLLYWOOD
Aditi Rao Hydari Looks:
एक्ट्रेस के को-ऑर्ड-सेट से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगे स्टाइलिश
By PRIYA MISHRA
SEP 21, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी के वार्डरोब से समर सीजन स्पेशल कुछ सुपर स्टाइलिश और कंफर
्टेबल को-ऑर्ड-सेट लुक्स लेकर आए हैं
एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने ट्रेंडी स्टाइलिश लुक में पर्पल कलर के काफी खूबसूरत आउटफिट को बड़े फैशनेबल तरीके से कैरी किया है
इस तरह के स्टाइलिश फॉर्मल को-ऑर्ड-सेट आजकल काफी ट्रेंडी हैं
अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं,या किसी खास मीटिंग पर कुछ स्
टनिंग आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं
इस लुक में सुपर कंफर्टेबल लाइट वेट ब्राउनिश को-ऑर्ड-सेट को गोल्डन हूप्स, मैसी हेयर स्टाइल और कंफर्टेबल शूज के साथ कैरी किया
है
अदिति अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं
अगर आप सुपर स्टाइलिश आउटफिट में इंडियन टच डालना चाहती हैं,तो अदिति का ये रेड को-ऑर्ड-सेट ट्राई
कर सकती हैं
इस लुक में अदिति ने स्टनिंग ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड-सेट को सिल्की स्ट्रेट हेयर स्टाइल, ग्लोइंग मेकअप और
चैरी रेड लिप्स के साथ वियर किया है
आप ऑफिस पार्टी के लिए बढ़िया लुक की तलाश में हैं, तो अदिति का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं
अदिति ने इस लुक में ब्लैक येलो फ्लोरल प्रिंटेड को-ऑर्ड-सेट को स्टाइलिश गोल्डन ज्वेलरी और व
ेवी हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल किया है
Nora Fatehi Ethnic Look: सादगी से करना है पार्टनर को इंप्रेस, नोरा फतेही के ये सूट करें रीक्रिएट
NEXT STORY