BOLLYWOOD

Aditi Rao Hydari Looks: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह लगना चाहती हैं खूबसूरत तो कम बजट में रीक्रिएट करें ये सूट लुक्स

By ANJALI DAHIYA

Jul 09, 2024

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह आप इस तरह का जयपुरी सूट वियर स्टाइल कर सकती हैं

 यह सूट लाइट कलर में है और इस सूट में रेशम का वर्क किया गया है

वहीं इस तरह का सूट आप कई सारे मौकों पर वियर कर सकती हैं

यह सूट आप बाजार से भी ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट सस्ते दाम में मिल जाएगा

इस सूट को आप कपड़ा लेकर भी किसी दर्जी की मदद से सिलवा सकती हैं

इस सूट में अपन कंप्लीट करने के लिए आप हील्स पहन सकती हैं साथ ही झुमके भी आप इस आउटफिट के स्टाइल कर सकती हैं

एक्ट्रेस की तरह आप अनारकली सूट भी स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह के सूट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा

वहीं इस तरह का सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा

इस सूट के साथ आप जूती और कुंदन वर्क वाले झुमके वियर कर सकती हैं