BOLLYWOOD

Aditi Rao Hydari Bridal Look: शादी में जाने से पहले अदिति राव से ले सकती हैं ड्रेसअप आइडिया

By PRIYA MISHRA

AUG 10, 2024

अगर आप शादी में जा रही हैं और कुछ अलग हटकर लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं 

अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने अपने रोल से एक अलग पहचान बनाई है 

एक्ट्रेस अक्सर ट्रेडिशनल या ब्राइडल लुक में फोटोज शेयर करती रहती हैं

अगर आप भी किसी रिलेटिव या फ्रेंड की शादी में जा रही हैं तो एक्ट्रेस के इन लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है

अदिति राव हैदरी इस सिल्वर-ब्लैक लहंगा में काफी खूबसूरत लग रही हैं 

इस यूनीक सिल्वर कंटेम्परेरी लहंगे के साथ टीशर्ट स्टाइल फुल स्लीव्स टॉप पहना है

एक्ट्रेस ने ब्लू बेस वाला प्रिंटेड लहंगा-चोली सेट पहना है साथ में मैचिंग का दुपट्टा भी कैरी किया 

अदिति ने इस लुक के लिए मल्टीकलर साड़ी चुनी है आप चाहें तो ऐसे लुक के लिए इससे मिलती-जुलती साड़ी सिलेक्ट कर सकती हैं 

इस तरह की बनारसी साड़ी आपको काफी एलिगेंट लुक दे सकती है