BOLLYWOOD
Actress Lehenga Looks:
एक्ट्रेसेस के लुक्स से लें शादी में रॉयल दिखने के आउटफिट आइडिया
By ANJALI DAHIYA
Jul 19, 2024
रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का बाइजेंटाइन लहंगा वियर कर सकती हैं
इस लहंगे में एम्ब्रायडरी और ज़र्दओजी वर्क किया हुआ है
वहीं इस तरह के लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप शनाया कपूर के लुक से आइडिया ले सकती हैं
इस तरह का लहंगा आपको बाजार में मिल जाएगा साथ ही किसी डिज़ाइनर की मदद से भी आप इस तरह के लहंगे को बनवा भी सकती हैं
इस तरह के लहंगा भी आप शादी में वियर कर सकती है
इस लहंगे में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ हैं
वहीं इस तरह लहंगे को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप मानुषी छिल्लर के लुक से आइडिया ले सकती हैं
एक्ट्रेस सारा अली खान की तरह रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं
इस लहंगे में एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें थ्रेड, मिरर टिला और गोटा वर्क किया हुआ है
वहीं इस लहंगे को आप शादी समेत कई सारे खास मौकों पर वियर कर सकती हैं
यह लहंगा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल सकता है जो 10,000 हजार से कम कीमत में मिल जाएगा साथ ही किसी डिज़ाइनर की मदद से भी आप इसे खरीद सकती है