BOLLYWOOD

Actesses Navratri Looks: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, नवरात्रि के लिए बेस्ट हैं इन हसीनाओं का साड़ी लुक

By ANJALI DAHIYA

OCT 02, 2024

नवरात्रि में लाल रंग बहुत ही शुभ माना जाता है, तो आप भी श्रद्धा कपूर की तरह ये रेड साड़ी पहन इस त्योहार में पहन सकती हैं

सारा अली खान अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं

नवरात्रि के लिए उनकी मल्टीकलर साड़ी भी बेस्ट है

एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल की ये पर्पल साड़ी भी इस नवरात्रि के लिए एक अच्छा ऑप्शन है

इसे भी आप मैचिंग नेकलेस के साथ पेयर कर सकती हैं

इस साल डांडिया में आपको अलग और खूबसूरत दोनों दिखना है तो आलिया की ये येलो साड़ी बेस्ट रहेगी

आप भी एक्ट्रेस की तरह से इसे चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं

इसके अलावा गुलाबी साड़ी भी आजकल काफी ट्रेंड में है, इसलिए आप आलिया की तरह ये जरी वर्क वाली साड़ी भी नवरात्रि के लिए ट्राई कर सकती हैं

अगर आपको सुंदर दिखने के साथ-साथ एक कम्फी लुक भी चाहिए तो जाह्नवी कपूर की ये नेट साड़ी नवरात्रि में ट्राई कर सकती हैं

इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी पहनकर अपना लुक हैवी भी बन सकती हैं