Social

AC में न हो ब्लास्ट, ऐसे करें बचाव

By Ritika

June 01, 2024

गर्मी के मौसम में एसी के ब्लास्ट की कई खबरें सामने आती है, ऐसे में एसी में आग न लगे उससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है

Source-Pexels

एसी की वायरिंग कराते समय सुनिश्चित करें की वायर अच्छी कंपनी की हो, नहीं तो फिर ब्लास्ट होने का खतरना बढ़ सकता है

एसी लगवाते समय उसकी पावर कैपेसिटी के साथ ही अपने घर या ऑफिस के पावर लोड का पता लगाएं और एसी बगैर स्टैबलाइजर के न चलाएं

एसी का कम्प्रेशर छांव वाली जगह पर लगाएं, इससे ब्लास्ट के चांसेस बेहद कम हो जाएंगे

एसी के पास पर्दे न लगाएं और कोशिश करें कि 5 से 6 घंटे एसी चलने के बाद उसे बंद करें, इससे ब्लास्ट का खतरा कम होगा 

गर्मी की शुरुआत में एसी की सर्विस जरूर कराएं, अगर एसी से किसी तरह की आवाज आए या फिर स्पार्क करें तो तुरंत उसे बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाकर ठीक करवाएं

Source-Google Image