BOLLYWOOD
Abdu Rozik Breakup:
अब्दु रोजिक 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक की टूट गई शादी, जानें क्यों छोड़ा अमीरा का साथ?
By PRIYA MISHRA
SEP 19, 2024
बिग बॉस के घर में जमकर सुर्खियां बटोर चुके अब्दु रोजिक अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं
5 महीने पहले ही अब्दू रोजिक ने अमीरा नाम की लड़की के साथ सगाई की थी
सगाई के दौरान अब्दू रोजिक ने कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर किया
5 महीने बाद ही अब्दू रोजिक ने जानकारी दी है कि वो और अमीरा अब साथ
नहीं है
अब्दू रोजिक ने दावा किया है कि अलग कल्चर की वजह से उन दोनों को साथ रहने म
ें दिक्कत हो रही थी
रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दू रोजिक और अमीना जल्द ही शादी करने के बारे में सोच रहे थे
अपनी मंगेतर के बारे में बात करते हुए अब्दू रोजिक ने कहा था, मेरी मंगेतर का नाम अमीर
ा है जो कि 19 साल की है
अमीरा शहारजा की एक यूनीवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही है
Kareena Kapoor Ethnic Looks: मन मोह लेंगे एक्ट्रेस के ये खूबसूरत एथनिक लुक
्स, आप भी करें रीक्रिएट
NEXT STORY