Travel
By- Yogita Tyagi
July 08, 2024
दुनिया में इंसानों की आबादी लगातार बढ़ रही है जगलों को काट कर लोगों के लिए कॉलोनियां भी बनाई जा रही हैं
Source: Pexels
फिर भी यहां लोगों के रहने की जगह कम हो रही है जगलों की कटाई के कारण शेर, हाथी जैसे जानवर भी सड़कों पर दिखाई दे जाते हैं
Source: Pexels
खैर हम आज आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां हाथियों के लिए घर और स्विमिंग पूल बने हैं
Source: Pexels
इस गांव में आपको प्रत्येक हाथी के पास अपना फ्लैट और स्विमिंग पूल मिल जायेगा
Source: Pexels
यह गांव हाथियों के लिए है इसलिए इस गांव का नाम हाथी गांव भी है
Source: Pexels
यह गांव सिर्फ हाथियों के लिए ही बनाया गया है
Source: Pexels
इस गांव में 80 से भी ज्यादा हाथी मौजूद हैं, जो इस पूरे गांव में घूमते नजर आते हैं
Source: Pexels
यह गांव दुनिया के किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में ही बनाया गया है
Source: Pexels
भारत के राजस्थान में जयपुर से थोड़ी ही दुरी पर यह अनोखा गांव बसाया गया है
Source: Pexels
इस गांव में हाथियों के लिए घर और स्विमिंग पुल के अलावा अस्पताल का निर्माण भी किया गया है
Source: Pexels
जयपुर ट्रिप के दौरान इस 'हाथी गांव' में जरूर घूमें यहां हाथी की सवारी भी होती है इस गांव में घूमने के लिए आपको मात्र 50 रुपए देने होंगे
Source: Pexels
यह गांव 140 बीघा जमीन में बसा है यह भारत का पहला और दुनिया का तीसरा हाथी गांव है
Source: Pexels