Viral

देश के इस राज्य में लगता है सांपों का मेला

By Khushi Srivastava

July 31, 2024

भारत के अलग-अलग राज्यों में कई तरह के मेले लगते हैं

Source: Pexels

इनमें से कई मेलों में आप घूमने के लिए भी जरुर गए होंगे

लेकिन, क्या आप देश के उस राज्य के बारे में जानते हैं जहां पर सांपों का मेला लगता है

जी हां, नहीं जानते तो चलिए आपको बताते हैं

बच्चे हों या बड़े इस मेले में हर किसी के हाथ में सांप दिख जाएगा

यहां छोटे बच्चे भी खतरनाक सांपों के साथ खेलते हैं

सांपों का ये मेला बिहार के समस्तीपुर में आयोजित किया जाता है

हर साल नागपंचमी के दिन ये मेला समस्तीपुर के सिंघिया गांव में आयोजित किया जाता है