Viral

प्रेस करने के लिए मार्केट में आई नई मशीन, वीडियो वायरल 

By Simran Sachdeva

September 5, 2024

आमतौर पर घरों में कपड़े धोने के बाद उसे इस्त्री या फिर आयरन किया जाता है 

Source: @afzalraza743/Instagram

ऐसे में लोग अक्सर इस्त्री करने के लिए प्रेस का उपयोग करते हैं, जिसे करने में ही काफी कसरत करने की जरुरत होती है 

लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इस्त्री करने के लिए अनोखी मशीन देखी जा रही है 

इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह से इस मशीन को इस्तेमाल किया जा सकता है 

वायरल हो रही वीडियो में आयरन करने के लिए अनोखी मशीन नजर आ रही है. इस मशीन से आयरन करने के लिए उसमें एक शर्ट को लगाया जाता है

इसके बाद शर्ट के बाजू को मशीन के साइड्स में फिट किया जाता है. फिर मशीन शर्ट को प्रेस करती है 

जैसे ही शर्ट मशीन से निकलती है तो वो एकदम परफेक्ट तरीके से आयरन हुई नजर आती है 

बता दें कि इस वीडियो को अफजल खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे कई मिलियन बार देखा जा चुका है