Tech & Auto
जल्द आ रहा है एक नया
फीचर
, एक
UPI अकाउंट
से दो लोग कर पाएंगे पेमेंट
By Pannelal Gupta
Source- Google
Sept. 14, 2024
Google Pay पर आपको जल्द ही UPI Circle का फीचर मिलेगा
Google Pay पर आपको जल्द ही UPI Circle का फीचर मिलेगा
इसकी मदद से प्राइमरी अकाउंट से UPI Circle में मौजूद दूसरे लोग भी पेमेंट कर सकेंगे
आप किसी अन्य को इसका एक्सेस दे सकते हैं, और आप 15 हजार रुपये तक की लिमिट तय कर सकते हैं
वहीं पार्शियल डेलिगेशन फीचर में प्राइमरी यूजर सभी पेमेंट को रिव्यू करने के बाद approve करेगा
दोनों ही मामलों में सेकेंडरी यूजर का प्राइमरी यूजर के सर्किल में होना जरूरी है
ये फीचर Google Pay पर आपको मिलेगा, इसके लिए सेकेंडरी यूजर अपनी QR Code से कनेक्ट करना होगा
इसके बाद प्राइमरी यूजर आपको सर्किल में जोड़ सकेगा, आप सीधे UPI सर्किल पर जाकर किसी कॉन्टैक्ट को जोड़ सकते हैं।
Next Story
WhatsApp
का खास फीचर! अब सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे बात