Viral

मार्केट में शख्स ने पुतले से रचाई अनोखी शादी 

By Simran Sachdeva

September 4, 2024

आपने सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो देखी होंगी. शादी की रस्मों से लेकर डांस परफॉर्मेंस तक इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल भी होती रही है

Source: @gudiya.3346/Instagram

लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. ऐसा इसलिए क्यों कि बीच बाजार में एक शख्स ने पुतले (मैनिक्वीन) से शादी की, जिसकी वीडियो भी सामने आई है 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिर पर सेहरा बांधे और काला चश्मा लगाए इस लड़के ने अपने हाथों में दो माला रखी हुई है

जिसके बाद वो कपड़े की दुकान में जाता है और वहां खड़े पुतले के पास खड़े होकर पहले तो पुतले की गालों पर किस करता है 

फिर अपने हाथों से पुतले को माला पहना देता है. वहां खड़े लोग भी उसे देखते रह जाते हैं 

जिसके बाद खुद माला पहनाता है और ताली बजाने लग जाता है. लड़की के पैर भी छूता है और उसे गोद में उठाकर वहां से जाने लगता है 

हालांकि, वीडियो को देखकर पता लग जाता है कि इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, ताकि ये वीडियो वायरल हो सके 

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड़िया कुशवाहा नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है