Viral

मॉल में गेम खेलते वक्त छोटी बच्ची ने अपनाई ऐसी ट्रिक !

By Simran Sachdeva

August 10, 2024

मॉल्स में घूमने, फिरने और खाने-पीने के लिए लोग अक्सर जाते हैं

Source : @mix_dazzle 

वहां पर बच्चों के लिए गेमिंग जोन बने होते हैं, जहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह की गेम्स मौजूद रहते हैं

हालहीं में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्चें ने ऐसा गेम खेला कि दुकानदार का जरुर नुकसान हो गया होगा

आपको एक गेम ज्यादातर मॉल्स में दिख जाएगा, जिसमें बच्चों को चिप्स के पैकेट के ढेर में रस्सी से लटकाया जाता है

इसके बाद एक बार में बच्चा अपने हाथों से जितने चाहें उतने पैकेट ले सकता है

इस वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची ने ट्रिक को अपनाते हुए इस तरीके से गेम को खेला कि शायद दुकानदार को काफी नुकसान हो गया होगा

क्योंकि गेम के दौरान उसने कुछ पैकेट को मुंह में दबाया, कुछ को हाथों में फंसाया और कुछ पैरों पर रख लिया और इसके साथ ही वो बहुत सारे पैकेट्स के साथ बाहर आई

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mix_dazzle के अकाउंट से शेयर किया गया है