Education
ऐसे महान भारतीय वैज्ञानिक जिसकी रिसर्च से आइंस्टीन भी प्रभावित हो गए थे
By Pannelal Gupta
July 27, 2024
सत्येंद्र नाथ बोस को 'गॉड पार्टिकल का पिता' कहा जाता है. वह 'पद्म विभूषण से सम्मानित महान भारतीय भौतिक विज्ञानी थे
सत्येंद्र नाथ बोस ने ढाका और कलकत्ता यूनिवर्सिटी में फिजिक्स पर रिसर्च की और पढ़ाया भी
सत्येंद्र नाथ बोस ने मेघनाद साहा के साथ मिलकर भारत में मॉडर्न थियोरेटिकल फिजिक्स की नींव डाली
सत्येंद्र बोस ने महानतम वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ मिलकर सबएटॉमिक कणों के दो मूलभूत वर्गों का पता लगाया था.
आइंस्टीन असल में बोस की रिसर्च से बेहद प्रभावित थे. दोनों ने साझा रिसर्च के आधार पर बोस- आइंस्टीन कंडेनसेट की भविष्यवाणी की
यह पदार्थ की वह अवस्था है, जो तब बनती है, जब बोसॉन कणों को-273.15 डिग्री सेल्सियस के करीब ठंडा किया जाता है
2001 में तीन वैज्ञानिकों को गैसों में बोस-आइंस्टीन कंडेनसेट की अवस्था हासिल करने के लिए फिजिक्स का नोबेल प्राइज मिला
हिग्स बोसॉन नाम के सबएटॉमिक कणों का नाम बोस के नाम पर रखा गया है
दोनों वैज्ञानिकों ने मिलकर बोस-आइंस्टीन सांख्यिकी का सिद्धांत भी दिया. बोस का सैद्धांतिक भौतिकी में महत्वपूर्ण योगदान है।
Next Story
सबसे ताकतवर सेना, फिर भी नेपाल क्यों नहीं जीत पाए थे मुगल, जानिए इसके इतिहास