Viral

स्कूल कार्यक्रम में बच्चे ने निकाली ऐसी आवाजें, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप 

By Simran Sachdeva

August 24, 2024

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपने टैलेंट को प्रदर्शित करते हैं

ऐसे में इन दिनों स्कूल फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

जिसमें बच्चा परफेक्शन के साथ अलग-अलग पशु-पक्षियों की आवाज निकालता हुआ नज़र आ रहा है

ये वीडियो राजस्थान के पाली शहर के राणावास गांव के सरकारी स्कूल का है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 7-8 साल का बच्चा माइक लेकर पहले कुत्ते की आवाज निकालता है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान का वीडियो इंस्टाग्राम पर इन दिनों छाया हुआ है 

Source : @newarisir_res 

जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते. लेकिन फिर वो बच्चा कुत्ते की ऐसी आवाज निकालता है जैसे उसकी पूंछ दब गई हो, इस पर कुछ लोग ताली बजाने लगते हैं

फिर बच्चा मोर की आवाज निकालता है जिसके बाद ताली की गरगराहट सुनाई देने लगती है. वो कोयल, भेड़ की भी आवाज निकालता है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर newarisir_res के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5.7 करोड़ बार देखा जा चुका है