Viral

Chaitra Navratri में 9 दिनों के लिए 9 प्रसाद

By- Khushboo Sharma

April 09, 2024

प्रतिपदा को गाय के घी की मिठाई का नैवेद्य लगाने से रोगों से मुक्ति मिलेगी

द्वितीया को पंचामृत का नैवेद्य लगाने से उम्र बढ़ेगी

तृतीया को दूध से अभिषेक व दूध की वस्तु चढ़ाने से दुख से मुक्ति मिलेगी

चतुर्थी पर मालपुए के नैवेद्य से बुद्धि का विकास होता है

पंचमी पर केले का नैवेद्य लगाने से स्वास्थ्य लाभ होता है

षष्ठी पर शहद का नैवेद्य लगाने से जातक में आकर्षण बढ़ता है

सप्तमी पर गुड़ का नैवेद्य लगाने से संकटों का नाश होता है

अष्टमी पर हलवा या नारियल का प्रसाद चढ़ाना संतान के लिए अच्छा रहता है

नौंवे दिन अर्थात नवमी तिथि पर खीर का नैवेद्य लगाने से सुख- समृद्धि आती है