BOLLYWOOD
8 cunning female villains of Bollywood:
बॉलीवुड की वो 8 शातिर फीमेल विलेन, जिन्होंने अपने नेगेटिव रोल से बटोरी सुर्खियां
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
साल 2004 में आई फिल्म 'एतराज' में प्रियंका चोपड़ा नेगेटिव रोल में नजर आई थीं
इस फिल्म के जरिए प्रियंका ने फीमेल विलेन को एक अलग पहचान दी थी
फिल्म 'कर्ज' में सिमी ग्रेवाल ने कामिनी का किरदार निभाया था
इस फिल्म में कामिनी विलेन थी, जो अपने पति की प्रॉपर्टी पाने के लिए उसकी हत्या कर देती है. ये फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी
साल 1997 में आई फिल्म 'गुप्त' में काजोल ने ईशा दीवान नाम का कैरेक्टर प्ले किया था
फिल्म 'एक थी डायन' में कोंकणा सेन शर्मा ने डायन का रोल निभाया था
साल 2013 में आई इस फिल्म में अपने किरदार से कोंकणा ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी
तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' साल 2018 में रिलीज हुई थी
फिल्म में तब्बू ने सिमी सिन्हा का रोल निभाया था, जो कुछ पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी
2004 में आई फिल्म 'खाकी' में ऐश्वर्या राय ने नेगेटिव किरदार निभाया था, जो अपने प्रेमी को बचाने के लिए अक्षय कुमार के साथ प्यार का झूठा नाटक करती है
विद्या बालन 'इश्किया' में निगेटिव रोल में दिखी थीं
फिल्म 'रामलीला' में सुप्रिया पाठक का नेगेटिव रोल देखने को मिला था
2013 में आई इस फिल्म में सुप्रिया ने धनकौर का किरदार निभाया था
NEXT STORY
Office Looks: फ्लोरल ड्रेस से सूट तक, ऑफिस में स्टाइलिश और क्लासी लुक के लिए देखें ये आउटफिट