By Abhishek
August 14, 2024
राजीव चौक दिल्ली के राजीव चौक का नजारा 15 अगस्त के मौके पर देखते ही बनता है। शाम के वक्त यहां तिरंगा लाइटिंग के साथ बजते देशभक्ति गाने मन को रोमांचित कर देते हैं।
रायसीना हिल्स स्वतंत्रता दिवस पर घूमने के लिए रायसीना हिल्स भी जा सकते हैं। यहां राष्ट्रपति भवन से नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक तक देशभक्ति के सारे रंग बेहद करीब से नजर आ जाएंगे।
इंडिया गेट स्वतंत्रता दिवस की शाम दिल्ली के इंडिया गेट पर जाना न भूलें। वैसे तो यहां सालभर नजारा देखने लायक होता है।