CRICKET
क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को डिसमिस करने वाले 5 विकेटकीपर्स
BY JUHI SINGH
OCT, 07, 2024
5.
इयान हिली
हिली ने 287 मैच में कुल 628 बैटर्स को Dismiss किया है
4.
कुमार संगकारा
संगकारा ने 594 मैचों में कुल 678 Dismisals किया है
3.
MS धोनी
धोनी के नाम 538 मैचों में कुल 829 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड दर्ज है
2.
एडम गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने 396 मैचों में कुल 905 बैटर्स को Dismiss किया है
1.
मार्क बाउचर
बाउचर दुनिया के सबसे बेस्ट विकेट कीपर हैं उन्होंने 467 मैचों में कुल 998 बल्लेबाजों को Dismiss किया है।
टॉप 5 टीमें जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक ऑल-आउट किये है।
NEXT STORY