5 खिलाड़ियों में से कोई एक IPL 2025 में आरसीबी में दिनेश कार्तिक को कर सकता है रिप्लेस
By Ravi Kumar
SEP 15, 2024
जितेश शर्मा
पूरी उम्मीद है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर देगी। जितेश के आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए आरसीबी जरूर इस खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहेगी।
जोश इंग्लिस
इस बार कई फ्रेंचाइजी की नजरें उनके ऊपर रहेंगी। इंग्लिस ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ महज 43 गेंद में शतक जड़ा था। वह अपने 26 मैचों के टी20 इंटरनेशनल करियर में दो शतक जमा चुके हैं।
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आरसीबी एक बार फिर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। 2018 में डी कॉक आरसीबी की ओर से खेले थे। पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला खूब चल रहा है।
ग्लेन फिलिप्स
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अब तक आईपीएल में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में अगर आरसीबी फिलिप्स को खरीद लेती है, तो ये उसके लिए फायदे का सौदा रहेगा।
केएल राहुल
केएल राहुल पिछले तीन सीजन से एलएसजी की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसी खबरें है कि राहुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ का साथ छोड़ देंगे। वहीं, माना जा रहा कि आरसीबी ऑक्शन में राहुल को खरीदकर आईपीएल 2025 में अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त करना चाहती है।