CRICKET

 दुनिया के 5 सबसे अनफिट क्रिकेटर

BY JUHI SINGH

SEP 25, 2024

भारत में होते तो शायद ही खेल पाते इंटरनेशनल मैच

पाकिस्तानी महान मोईन खान के बेटे आजम खान पाकिस्तान के सिक्सर किंग कहे जाते हैं 

 वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं क्योंकी वो फ़ीट नहीं है। 

जेसी राइडर ने कभी अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं किया

 उनका वजन लगभग 100 किलोग्राम था। फिटनेस के मुद्दों के कारण उन्हें बार-बार चोट लगती रही

वेस्टइंडीज के ही रहकीम कॉर्नवाल हैं। 6.5 फीट के रहकीम का वजन लगभग 137 किलोग्राम है।

थुल-थुल भीमकाय शरीर वाले रहकीम कॉर्नवाल स्पिनर हैं और कुछ ही कदम दौड़कर गेंद फेंकते हैं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम का नाम शामिल है।

अपनी तमाम उपलब्धियों के बावजूद पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज को हमेशा उनके थुल-थुल शरीर और खराब फिटनेस के लिए याद किया जाएगा।

1996 विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की लेटेस्ट फोटोज को अगर मैच करेंगे तो ढेरों लोग उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।

वह कभी 100 किलोग्राम से अधिक वजनी थे।