By Ritika
Sep 14, 2024
फेस्टिवल या वेडिंग सीजन आते ही महिलाओं को सबसे पहले पार्लर की याद आती है। क्योंकि कई ऐसे काम होते हैं, जिन्हें वह पार्लर जाकर ही कराना पसंद करती है
Source-Pexels
पार्लर जाने से आपकी खूबसूरती में चार चांद तो लगते ही हैं लेकिन पार्लर वाली दीदी की कुछ गलतियों की वजह से आपको स्किन प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ सकती है
मेकअप ब्रश पार्लर में एक ही दिन में कई लोग मेकअप करवाने आ सकते हैं, जिससे ब्रश काफी गंदे हो जाते हैं। वहीं, कई जगह ब्रश को साफ किए बिना ही दूसरों की स्किन पर यूज कर दिया जाता है
प्रोडक्ट एक्सपायरी डेट चेक मेकअप से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट तक पार्लर में महिलाएं अक्सर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट नहीं देखती हैं। ऐसे गलती न करें और प्रोडक्ट की डेट जरूर देखें
कई जगह एक ही तौलिया को बिना साफ किए दूसरे कस्टमर पर इस्तेमाल कर दिया जाता है। इससे बचने के लिए आप हमेशा टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें
इसके अलावा, थ्रेडिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला थ्रेड और पेडिक्योर के लिए इस्तेमाल होने वाले टब और इक्यूपमेंट्स की हाईजीन का भी ध्यान रखें