By Divya verma
June 02, 2024
Social
Source : Pexels
जो लोग दिमाग और मन से शांत होते हैं वह एक्सरसाइज करके अपने आप को इमोशनली बैलेंस्ड रखते हैं
शांत प्रवती वाले लोगों को जल्दी सोना , सही खाना , भरपुर मात्रा में पानी पीना पसंद है
स्ट्रेस होने पर ये लोग गहरी सास लेकर फिर आगे क्या किया जाए ये सोचते हैं, ऐसा करने से कोई भी निर्णय बिना किसी जल्दबाजी के लिया जा सकता है
किन लोगों से किस तरीके से बात करनी है और कब 'ना' कहना है ये अच्छे तरीके से जानते हैं
ऐसे लोगों को समय की अहमियत बखूबी पता होती है , किस काम को कब और कैसे करना है ये अच्छी तरह से जानते हैं
जीवन में हर एक छोटी चीज से खुशी कैसे मिलती है आप इन लोगों से सीख सकते है ये लोग काफी पॉजिटिव होते हैं
ये लोग किसी मुश्किल में फसने के बाद उस से डर कर नही बैठते बल्कि उसे जल्द से जल्द कैसे हल किया जाए ये सोचते हैं