CRICKET

सचिन तेंदुलकर के 4 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हे विराट कोहली नहीं तोड़ सकते है

By PRAGYA BAJPAI

JULY 29, 2024

200 टेस्ट मैच 

कोहली अब तक कुल 113 टेस्ट खेल चुके है और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें उन्हें 87 टेस्ट अभी और खेलने बाकी है, जो की मुश्किल है 

विराट कोहली अगर 2027 के बाद भी टेस्ट खेलते है तब भी उन्हें सचिन के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए काफी समय लगेगा 

सबसे ज्यादा टेस्ट रन 

कोहली ने अब तक कुल 8848 रन बनाये है और उन्हें सचिन से आगे निकलने के लिए 7074 रनो की और जरूरत है 

और यह रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए कोहली को हर साल 2000 रन बनाने होंगे, जो की मुश्किल है 

सबसे लम्बा वन डे करियर 

कोहली ने 2008 में अपनी शुरुआत की थी और यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 2030 तक वनडे खेलना होगा 

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर मं 6 वनडे में हिस्सा लिया है