Technology

30 दिनों तक 2GB डाटा डेली, जानें BSNL का धांसू Offer

By Khushi Srivastava

Sept 23, 2024

BSNL एक खास प्लान पेश कर रही है जो कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस देता है

Source: Pinterest

इस प्लान में गेमिंग बेनिफिट्स भी शामिल हैं

299 रुपये के रिचार्ज पर पूरे महीने अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है

प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100एसएमएस भेजने की सुविधा भी है

इस रिचार्ज की वैलिडिटी पूरे 30दिन की है

BSNL की 4G सेवा सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जहां है, वहाँ यह अच्छा विकल्प है

BSNL अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है

जुलाई में BSNL ने 30 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि दूसरी कंपनियों को नुकसान हुए था