BOLLYWOOD
24 साल
की
Mahima Makwana
ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
By PRIYA MISHRA
JULY 25, 2024
टेलीविजन से लेकर ओटीटी और फिल्मों तक एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने लंबा सफर तय किया है
महिमा मकवाना ने हाल ही में करण जौहर के शोटाइम में देखा गया था
शो में उन्होंने इमरान हाशमी, राजीव खंडेलवाल और मौनी रॉय के साथ
स्क्रीन शेयर की थी
यह शो बॉलीवुड में पर्दे के पीछे होने वाले सत्ता संघर्ष और राजनीति को दिखाता है
24 वर्षीय महिमा मकवाना ने कहा है कि शोबिज की दुनिया में उन्हें पॉलटिक्स का साम
ना करना पड़ा है
एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके साथ पहले अलग तरह से व्यवहार किया जाता था
महिमा ने कहा कि इस इंडस्ट्री में लोग कहां से आते हैं इस आधार पर लोगों से
बर्ताव किया जाता है
महिमा मकवाना ने कहा इस इंडस्ट्री में 'पैसा और पॉवर' के बिना कुछ नहीं चलता है
महिमा ने कहा मुझे लगता है कि आखिरकार यह काम ही है जो बोलता है और आपका स्टैंड
लेता है
एक्ट्रेस ने कहा लोगों की सोच को अपने-आप पर हावी मत होने दीजिए
महिमा मकवाना ने यह भी स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में इस तरह की
राजनीति से दिल टूट जाता है
महिमा ने कहा कभी-कभी आपको खुद पर शक होने लगता है कि कहीं आपका काम तो ठीक नहीं है
Nikita Dutta Black Outfits: एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस में दिखाई अपनी कातिलाना अदाए
ं, देखें तस्वीरें
NEXT STORY