By Ritika
Sep 06, 2024
16 साल की एक लड़की ने अपना AI स्टार्टप बनाया और आज उस कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ रुयपे से भी ज्यादा है
Source-Google Images
प्रांजली को 13 साल की उम्र में एक कंपनी बनाने का आइडिया आया और 15 साल की उम्र तक उन्होंने अपनी कंपनी Delv.AI लॉन्च कर दी
प्रांजली की कंपनी में दस कर्मचारी काम करते हैं और इस फर्म की वैल्यू 12 मिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ के करीब है
Delv.AI एक एआई-संचालित कंपनी है, जो रिसर्चर्स और बिजनेस को बड़े-बड़े टेक्स्ट के इनसाइट्स मौजूद कराती है। यानी यहां से कम समय में सटीक जानकारी मिलती है