Gadgets
Motorola
के नए फोल्डेबल फोन पर 14 हजार की छूट, जल्दी उठाएं फायदा
By Pannelal Gupta
Source- Google
Oct. 02, 2024
मोटोरोला की हल ही में लॉन्च लेटेस्ट फ्लिप फोन Motorola razr 50 को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
Motorola razr 50 की कीमतभारतीय मार्केट में 8GB, 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को कीमत 64,999 रुपये के करीब की है।
Amazon इस डिवाइस पर 5000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी दे रहा है।
यदि आप इस फोन का भुगतान SBI Credit Card से करते है तो इस पर 9000 रुपये का प्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इस तरह से इस फोन को आप 14,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते है। जिसके बाद इसकी कीमत 50,998 रुपये रह जाएगी
Motorola razr 50 की स्क्रीन 6.9 इंच की फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है
इस फोन में 4200mAh बैटरी दी गई है। साथ ही 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग भी दिया गया है
इस फोन में 50MP OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।32MP का सेल्फी कैमरा भी है।
Next Story
इन फीर्चस के साथ लॉन्च हुआ
Moto G75 5G
फोन