Social

गंगा नदी के 11 नाम, कितनों के बारे में जानते हैं आप?

By Ritika

Sep 19, 2024

गंगी नदी सबसे पवित्र नदियों में से एक हैं। उनके 11 नाम हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं

Source-Pexels Source-Google Images

जाह्नवी माना जाता है कि ऋषि जह्नु ने एक बार गुस्से में गंगा का सारा पानी पी लिया था। फिर गंगा माता के माफी मांगने पर कान से सारा पानी निकाल दिया। इसलिए उन्हें जाह्नवी भी कहा जाता है

त्रिपथगा गंगा को त्रिपथगा भी कहा जाता है क्योंकि मान्यता है कि ये धरती, आकाश और पाताल की और जाती हैं

दुर्गा गंगा को देवी दुर्गा का स्वरूप माना जाता है इसलिे इसे दुर्गा भी कहते हैं

मुख्या और शिवाया गंगा भारत की मुख्य और पवित्र नदियों में से एक है, इसलिए इसे मुख्या भी कहा जाता है। गंगा नदी को भगवान शिव ने अपनी जटाओं में स्थान दिया इस कारण उन्हें शिवाया भी कहा गया है

पण्डिता और भागीरथ गंगा नदी पण्डितों के समान पूजी जाने के कारण पण्डिता नाम से भी जानी जाती है। गंगा नदी को भागीरथ भी कहा जाता हैं

मंदाकिनी गंगा नदी को मंदाकिनी भी कहते हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ये आकाश की ओर जाती है

हुगली हुगली शहर के पास से गुजरने की वजह से इसे हुगली नदी भी कहा जाता है

उत्तर वाहिनी और देव नदी गंगा को उत्तर वाहिनी और देव नदी भी कहते हैं