Viral

10वीं पास गुजराती का अमेरिका में करोड़ो का कारोबार, वायरल हुई कहानी

By Simran Sachdeva

August 22, 2024

ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है कि पढ़ लिखकर ही अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है

Image Source : Pexels

इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आप खुद इस कहानी से पता लगा सकते हैं

ये कहानी है एक 10वीं पास गुजराती की, जिसने अमेरिका में अपना एक रेस्टोरेंट खोला और वो करोड़पति बन गया

ये कहानी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसे एक्स पर सुनील नाम के एक यूजर ने अपने गुजराती दोस्त की इस कहानी को शेयर किया है

पोस्ट में सुनिल ने लिखा, 'मैंने उनसे कहा कि पीटर थिएल ने कहा था कि सबसे खराब व्यवसाय जो कोई कर सकता है वह एक रेस्टोरेंट खोलना है। जिसमें सक्सेस रेट ना के बराबर है और ग्राहक भी फिक्स नहीं हैं। 

यूजर ने अपने मास्टर डिग्री और पॉडकास्ट सुनने की आदत के बारे में मजाकिया अंदाज में लिखा है 

यूजर ने बताया कि, "वह बस 10वीं पास है। कोई एमबीए नहीं, कोई पॉडकास्ट नहीं सुनना। बस कॉमन सेंस, अंतर्ज्ञान और रिस्क लेने की क्षमता ने उसे आज करोड़पति बना दिया है।"

इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया