Cricket

पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर, जानिए किसका-कितना नेटवर्थ

By Anjali Maikhuri

26 Sep 2024

10- बाबर आजम

पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों की ऑलओवर लिस्ट में इमरान खान टॉप पर है जबकि मौजूदा समय में एक्टिव क्रिकेटरों की लिस्ट में बाबर आजम भी टॉप पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर का नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये के करीब है. बाबर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी करोड़ों रुपये मिलते हैं. 

9- उमर अकमल पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल रईस क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है. उनके पास करीब 40 करोड़ रुपये की कुल सपंत्ति है.

8- फवाद आलम बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों में आठवें स्थान पर हैं.

7- मिस्बाह उल हक पूर्व क्रिकेट दिग्गज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच मिस्बाह उल हक भी पाकिस्तान के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं. मिस्बाह की कुल संपत्ति करीब 81 करोड़ रुपये की है.

6- सईद अनवर पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सईद अनवर पाकिस्तान के सबसे धनी क्रिकेटरों में छठे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट और 247 वनडे मैच खेलने वाले अनवर की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है.

5- अज़हर अली ऋपाकिस्तान की वनडे टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली 125 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों में पांचवें स्थान पर हैं.

3- शोएब मलिक पूर्व ऑलराउंडर और कई मौकों पर अपनी टीम की कप्तानी कर चुके शोएब मलिक पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 T20I मैच खेल चुके शोएब की नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 228 करोड़ रुपये है.

2- शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20I मैच खेल चुके शाहिद अफरीदी का नेटवर्थ करीब 240 करोड़ रुपये है.

1- इमरान खान पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 1996 का वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप पर हैं. अपने मुल्क के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे खेलने वाले इमरान का नेटवर्थ 584 करोड़ रुपये के करीब है. इमरान ने क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में कदम रखा और फिर वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बने.