Viral
भारत
के पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
से जुड़ी
10
ऐसी
रोचक बातें
, जिनसे अनजान है
दुनिया
By Aditya Kumar Jha
August 16, 2024
16 अगस्त यानी आज उनकी पुण्यतिथि है,उनकी पुण्यतिथि पर पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने उन्हें आज श्रद्धांजलि दी
अटलजी का जन्म ग्वालियर में हुआ था, लेकिन उनका पैतृक गांव बटेश्वर आगरा (यूपी) के पास है
1. पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी और माता कृष्णा देवी की संतान अटलजी को विरासत में कविता और साहित्य मिली थी
2. अटलजी
ऐसे सांसद थे, जिन्हें एक साथ चार अलग-अलग राज्यों से निर्वाचित किया गया था, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात
3. अटलजी को बचपन से ही खाने का शौक था, वह जिस शहर में पहली बार जाते थे, वहां की सबसे अच्छी डिश जरूर खाते थे
4. अटलजी बेहद शांत स्वभाव के थे, उन्हें गुस्से में शायद ही किसी ने देखा होगा
5. अटलजी देश के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने 1977 में सयुंक्त राष्ट्र की सभा में हिंदी में भाषण दिया था
6. अटलजी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं
7. नौ बार लोकसभा के लिए चुने गए, और जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी के ख़ास रहे
8. 11 मई, 1998 को उन्होंने जब परमाणु परीक्षण किया, तो पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था
9. वह उन भाग्यशाली लोगों में से थे, जिन्होंने अपनी पढ़ाई माता-पिता के साथ की, वाजपेयी ने अपने पिता के साथ कानपुर के डीएवी कॉलेज से कानून की डिग्री ली
10.उन्होंने राजनीति में अपना महान करियर महात्मा रामचंद्र वीर की ‘अमर कीर्ति विजय पताका’ को समर्पित कर दिया
Next Story
Independence Day 2024: आजादी पर आधारित ये किताबें