Business
By Aastha Paswan
Aug, 01, 2024
Source: Google
अपनी कमाई और खर्च को लिखें और एनालाइज करना शुरू करें.
रोज-रोज बाहर खाना छोड़ें. सप्ताह या महीने में एक बार में ही काम चलाएं.
जहां बस, मेट्रो या ट्रेन से जा सकें, वहां अपनी गाड़ी से कभी मत जाएं.
शॉपिंग करनी है तो डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर का इंतजार करें.
अनाज व जल्दी न खराब होने वाला सामान बल्क में सस्ते में खरीदें.
बिजली बचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज का इस्तेमाल करें.
मोबाइल फोन पर गैर-जरूरी सब्सक्रिप्शन को हटा दें और पैसा बचाएं.
कैशबैक या ऑफर देने वाली डिजिटल पेमेंट्स ऐप्स का इस्तेमाल करें.
फर्नीचर या भारी सामान सेकेंड हैंड में मिले तो उसे ही लेने का प्रयास करें.