Travel

पार्टनर के साथ मुंबई की इन रोमांटिक जगहों को करें एक्सप्लोर

By- Yogita Tyagi

July 09, 2024

यदि आप पार्टनर संग रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मुंबई में कई ऐसे स्थान हैं जो बहुत रोमांटिक हैं

Source: Pexels

आप अपने पार्टनर के साथ मुंबई में इन स्थानों पर घूमने जा सकते हैं आइए जानते हैं वहां के बेस्ट कपल फ्रेंडली डेस्टिनेशन कौन से हैं 

Source: Pexels

गेटवे ऑफ इंडिया कपल्स के लिए गेटवे ऑफ इंडिया बहुत अच्छी जगह है कपल्स वहां मुंबई घूमने के साथ ही समुद्र घूमने का मजा ले सकते हैं वहां बोट राइड भी फेमस है 

Source: Pexels

मरीन ड्राइव आप मरीन ड्राइव पर भी घूमने जा सकते हैं शाम के समय यह जगह खूबसूरत दिखती है अपने साथी के साथ आप यहां शांति से बैठ सकते हैं 

Source: Google Images

बैडस्टैंड बैंडस्टैंड कपल्स के घूमने के लिए बहुत फेमस है बैडस्टैंड बांद्रा में समुद्र किनारे एक चट्टानी रास्ता है इसे हैंगआउट स्पॉट और जॉगर्स पार्क भी बोला जाता है

Source: Pexels

एलिफेंटा की गुफाएं यदि आप दोनों को इतिहास में दिलचस्पी है तो मुंबई में एलिफेंटा की गुफा जरूर देखें

Source: Google Images

बांद्रा किला बांद्रा किला को कैस्टेला डी अगुआडा भी कहा जाता है यह जगह कपल्स के बीच बहुत फेमस है यहां फिल्म शुटिंग भी होती है

Source: Google Images

वर्ली सी फेस मुंबई में जगह वर्ली सी फेस कपल्स के लिए एक खास जगह है यहां आप साथी के साथ रात में भी समय बीता सकते हैं

Source: Pexels

वर्सोवा रॉक बीच आप उपनगर अंधेरी में स्थित, वर्सोवा रॉक बीच पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं यह बीच जुहू बीच की तरह है लेकिन यहां भीड़ कम है

Source: Pexels