घूम आए गुरुग्राम के 100 Km में ये 5 जगहें 

By Divya verma

June 02, 2024

Travel

Source : Google Images

Sohna अरावली की पहाड़ी में बसी ये जगह अपनी हॉट स्प्रिंग और एग्जॉटिक रिसोर्ट के लिए ये जगह काफी मशहूर है यहां आकर रिसोर्ट के साथ-साथ मंदिर भी घूम सकते हैं

Heritage Transport Museum हरियाणा राज्य के मेवात जिले के पास स्तिथ तावडू में बना ये म्यूजियम यहां बदलते समय के साथ बदलती गाड़ियों, एयरक्राफ्ट का एक अच्छा कलेक्शन है 

Neemarana Fort Palace राजस्थान का फेमस फोर्ट नीमराना जो गुरुग्राम से 90 km दूर है ये तकरीबन 500 साल पुरानी विरासत है जो आस पास का अद्भुत नज़ारा देती हैं , यहां आकर जिप-लाइनिंग, कैमल राइड भी एंजॉय कर सकते हैं 

Manesar मानेसर गुरुरग्राम के बेहद पास है यहां आकर यहां की लोकल मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं 

Qutub Minar कुतुब मीनार विश्व धरोधल स्थल में से एक है ये गुरुग्राम से 25 km की दूरी पर है इसलिए आसानी से घूम आया जा सकता है