Zakir Khan Poetry: “मेरे दो चार ख्वाब हैं…” पढ़िए सबके फेवरेट ज़ाकिर खान की बेहतरीन लाइनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Zakir Khan Poetry: “मेरे दो चार ख्वाब हैं…” पढ़िए सबके फेवरेट ज़ाकिर खान की बेहतरीन लाइनें

ख्वाबों की दुनिया में ज़ाकिर खान की बेहतरीन शायरी

pexels 8moments 1353126 2

मैं शून्य पे सवार हूँ
बेअदब सा मैं खुमार हूँ
अब मुश्किलों से क्या डरूं
मैं खुद कहर हज़ार हूँ

book

कामयाबी हमने तेरे लिए खुद को यूँ तैयार कर लिया,
मैंने हर जज़्बात बाज़ार में रख कर इश्तेहार कर लिया

pen

हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,
उसके सब “लेकिन” मेरे नाम से शुरू होते है
और मेरे सारे “काश” उस पर आ कर रुकते है

बे वजह बेवफाओं को याद किया है,
ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है

pexels nita 9825 54300

जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,
बस इतनी सी फर्माइश है,
अब तस्वीर से नहीं,
तफसील से मिलने की ख्वाइश है

मेरे दो चार ख्वाब हैं,
जिन्हें में आसमां से दूर चाहता हूं
चाहे जिंदगी गुमनाम रहे,
मौत मैं मशहूर चाहता हूं

pexels marta dzedyshko 1042863 2377470

मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहां था, मेरी दास्तान से पहले

Success 1

हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई

besan for skin 3बेसन से अपने स्किन को दें ग्लो, महंगे प्रोडक्ट्स को कहें Bye-Bye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।